छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

माध्यमिक शाला सहसपुर में हुआ सामाजिक अंकेक्षण, शिक्षा की गुणवत्ता को सराहा गया, पढ़े पूरी खबर,,,,,

मुख्यमंत्री शाला गुणवत्ता अभियान के तहत शिक्षा स्तर का मूल्यांकन, विद्यालय पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण पाया गया

सारंगढ़
राज्य शासन के मंशानुरूप मुख्यमंत्री शाला गुणवत्ता अभियान के तहत 7 अक्टूबर 2025 को माध्यमिक शाला सहसपुर में सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शालाओं में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना और विद्यार्थियों की गुणवत्ता का आकलन करना रहा।

विभिन्न विषयों में बच्चों का आकलन

अंकेक्षण के दौरान माध्यमिक शाला भंवरपुर के शिक्षक श्री तुलाराम पटेल ने विद्यार्थियों की हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत विषयों में परीक्षा लेकर उनकी समझ व दक्षता का मूल्यांकन किया।

शैक्षिक एवं भौतिक स्तर रहा संतोषजनक

आकलन उपरांत शाला के भीतरी व बाहरी स्तर, शैक्षिक वातावरण, और शैक्षिक गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, विद्यालय को पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण पाया गया। बच्चों का शैक्षिक स्तर सामान्य से बेहतर रहा, हालांकि कुछ विद्यार्थियों को और अधिक प्रयास की आवश्यकता बताई गई।

गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर विद्यालय से जुड़े समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनमें शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती सविता अमित सारथी, उपाध्यक्ष श्री दिलीप टंडन, शिक्षाविद् श्रीमती मणिप्रभा त्रिपाठी, पार्षद श्री रामप्रसाद यादव, श्री अमित टंडन, श्रीमती शिवकुमारी यादव तथा श्री रवि यादव शामिल थे। सभी ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया।

शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम के दौरान शाला प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती विजयलक्ष्मी गोपाल, शिक्षक श्री संजय कुमार जायसवाल एवं श्रीमती सरिता देवांगन उपस्थित रहीं। सभी ने शिक्षण कार्य में निरंतर सुधार और विद्यार्थियों की प्रगति के प्रति समर्पण व्यक्त किया।

एडवेंचर जलपान के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम का समापन सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुआ। एडवेंचर जलपान के द्वारा आकलन का समापन किया गया, जिसमें उपस्थित अतिथियों ने सहभागिता निभाई और विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़