फिल्मी अंदाज़ में ‘नायक’ बने कलेक्टर डॉ.संजय कन्नौजे, पहली बार नगर पालिका पहुंचे तो एक्शन मूड में दिखे, पढ़े पूरी खबर,,,,,

कर्मचारियों से कहा—जनता को सम्मान दें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी*
दशहरा से पहले सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करने के निर्देश
सारंगढ़-कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने प्रशासक का प्रभार संभालने के बाद शुक्रवार को पहली बार नगर पालिका सारंगढ़ का दौरा किया। दफ्तर पहुंचते ही उन्होंने सभी शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां मौजूद नागरिकों से सीधे बातचीत कर समस्याओं की जानकारी ली। आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य सेवाओं के बारे में उन्होंने पूछा— “किसी को कोई परेशानी तो नहीं?” इस पर नागरिकों ने संतोषजनक जवाब देते हुए कहा कि कोई दिक्कत नहीं है।
कर्मचारियों को सख्त निर्देश – दशहरा से पहले सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों से परिचय लिया और उन्हें उनके दायित्व याद दिलाए। उन्होंने कहा कि राशनकार्ड, पेंशन, सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर और ईमानदारी से उपलब्ध कराई जाएं। खासतौर पर स्ट्रीट लाइटों को लेकर उन्होंने सख्ती दिखाई और कहा कि दशहरा से पहले सभी वार्डों एवं शहर की सभी बंद लाइटें दुरुस्त कर दी जाएं, ताकि नागरिकों को अंधेरे में परेशानी न हो।
जनता को सम्मान दें, सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

डॉ. कन्नौजे ने कर्मचारियों से कहा कि जनता को सम्मान देना उनकी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी— “जन सेवा में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं। जो भी ढिलाई करेगा, कार्रवाई से बचेगा नहीं।” उनका यह सख्त तेवर देखकर कर्मचारियों में हड़कंप और नागरिकों में संतोष का भाव साफ झलक रहा था।
कचरा उठाव और सफाई व्यवस्था पर फोकस

कलेक्टर ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण को नियमित करने पर जोर दिया। उन्होंने विशेष निर्देश दिए कि मुख्य मार्ग और ठेलों के आसपास जमा कचरे को रात में ही उठाया जाए, ताकि दिन में शहर स्वच्छ और व्यवस्थित दिखे।
जनवरी 2026 तक जल आवर्धन योजना पूरी करने का आदेश*
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधूरे पड़े जल आवर्धन कार्य पर भी नाराज़गी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह काम हर हाल में जनवरी 2026 तक पूरा होना चाहिए, ताकि नागरिकों को बेहतर पेयजल मिल सके।
निर्माण कार्यों और कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश

डॉ. कन्नौजे ने नगरपालिका में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। 15वें वित्त और अन्य योजनाओं से हो रहे अधोसंरचना कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही संपत्ति कर वसूली में तेजी लाने और सफाई कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान करने का आदेश भी दिया।
पार्षदों से किया परिचय, विकास में सहयोग की अपील*

बैठक में कलेक्टर ने सभी पार्षदों से परिचय प्राप्त किया और उनके वार्ड की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि शहर का विकास सभी के सहयोग से ही संभव है। बैठक में एसडीएम वर्षा बंसल, सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र सहित नगर पालिका के पार्षद मौजूद रहे।
फिल्म ‘नायक’ की झलक दिखी कलेक्टर के अंदाज़ में*
नगरपालिका के दौरे के दौरान कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे का अंदाज़ किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था। जनता से सीधे सवाल-जवाब, कर्मचारियों को कड़े निर्देश और सफाई-पेयजल जैसे मुद्दों पर सख्त रुख—उनकी कार्यशैली में लोगों को फिल्म ‘नायक’ की झलक दिखाई दी। नागरिकों में उम्मीद जगी है कि कलेक्टर के इस एक्शन मूड से सारंगढ़ में प्रशासनिक व्यवस्था और भी चुस्त-दुरुस्त होगी।




