मन्नत से निकली जीवन यात्रा : अमझर के शिव कुमार करेंगे पूरे भारत का सायकल दर्शन,पढ़े पूरी खबर,,,,,

सारंगढ़ । कहते हैं आस्था और संकल्प जब साथ हो तो बड़ी से बड़ी राह आसान हो जाती है। ऐसा ही कुछ कर दिखा रहे हैं सारंगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसे ग्राम अमझर के शिव कुमार साहू। उन्होंने माता रानी से मन्नत मांगी थी कि वे देश के हर राज्य की यात्रा करेंगे। अब उसी संकल्प को पूरा करने के लिए शिव कुमार ने 17 सितंबर 2025 से सायकल पर भारत यात्रा शुरू की है।

यात्रा की शुरुआत रायगढ़ से हुई और बिलासपुर होते हुए वे इन दिनों मध्यप्रदेश की धरती पर हैं। खास बात यह है कि शिव कुमार यह संकल्प यात्रा पूरी तरह सायकल पर कर रहे हैं। तपती धूप, लम्बी सड़कें और कठिन रास्ते भी उनके हौसले को रोक नहीं पा रहे।

सफर के हर पड़ाव को शिव कुमार रोजाना सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुँचा रहे हैं। इंस्टाग्राम (@vellasanju16) और यूट्यूब चैनल vellasanju पर वे अपनी दिनचर्या, मुलाकातें और यात्रा की झलकियां साझा करते हैं।

“यह यात्रा माता रानी की कृपा और आप सबकी दुआ से ही सफल होगी,” शिव कुमार भावुक होकर कहते हैं। वे यह भी अपील करते हैं कि अधिक से अधिक लोग उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखें, सब्सक्राइब करें और साझा करें, ताकि उनकी इस आस्था से जुड़ी अनोखी यात्रा का संदेश पूरे देश तक पहुँच सके।

गाँव-गाँव और शहर-शहर घूमते हुए शिव कुमार की यह भारत सायकल यात्रा न सिर्फ उनके संकल्प और भक्ति की मिसाल है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा भी है कि सच्चे मन से किया गया व्रत और मेहनत एक दिन जरूर पूरा होता है।




