छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़ में खुला प्रीमियम विदेशी मदिरा शॉप, ग्राहकों ने की पहली खरीदी,पढ़े पूरी खबर,,,,

सारंगढ़–शहरवासियों के लिए अब प्रीमियम विदेशी मदिरा खरीदना और भी आसान हो गया है। आबकारी विभाग ने मंगलवार को सारंगढ़ शहर में अपने नए प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकान का शुभारंभ किया।

प्रतापगंज स्थित आदर्श पेट्रोल पंप के पास सारंगढ़ सिटी सेंटर भवन में खोली गई इस दुकान का उद्घाटन छोटे व्यापारी व ग्राहक नरेश केशरवानी ने पहली खरीदी कर किया।

इस मौके पर जिले के आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा, आनंद वर्मा सहित विभागीय स्टाफ मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि दुकान खुलने से अब ग्राहकों को बेहतर व्यवस्था में प्रीमियम ब्रांड की विदेशी मदिरा उपलब्ध होगी।




