वार्ड क्रमांक 02 भोजपुर में बरसाती पानी से जनजीवन बेहाल, पढ़े पूरी खबर,,,,,,,

वार्डवासियों ने कलेक्टर से की जलभराव निस्तारी की मांग*
सारंगढ़।
वार्ड क्रमांक 02 भोजपुर के निवासी लगातार चार महीने से बरसाती पानी के बीच जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इलाके में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण गली-मोहल्लों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का चलना-फिरना दूभर हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या को लेकर कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ से तत्काल निस्तारी की मांग की है।
चार माह से लगातार जलभराव

वार्डवासियों का कहना है कि बरसात शुरू हुए अब चार महीने बीत चुके हैं, परंतु मोहल्ले की गलियों में जमा पानी आज भी जस का तस है। नाली की सुविधा न होने के कारण यह पानी निकल नहीं पा रहा है। लोग रोजाना गंदे पानी से होकर अपने घरों तक पहुंचने को विवश हैं।
दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, गली में भरे पानी के कारण दोपहिया वाहन फिसलकर गिर जाते हैं। आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए तो यह रास्ता और भी खतरनाक बन गया है।
स्वास्थ्य पर भी संकट
लंबे समय से जमा पानी से बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का भय सताने लगा है। वार्डवासियों का कहना है कि नगर पालिका को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वार्डवासियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

वार्डवासी मेमबाई, मंजूषा रात्रे, नंदनी सोनी, मीना जोल्हे आरती रात्रे और गोवर्धन ने संयुक्त रूप से कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए कहा कि जलभराव की स्थिति अब असहनीय हो चुकी है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द निस्तारी की व्यवस्था की जाए ताकि आम जन को राहत मिल सके।
स्थानीय जनों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील करते हुए कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो मोहल्ले में फैल रही गंदगी और मच्छरों के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ सकता है।




