प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 107 गर्भवती माताओं की हुई जांच, पढ़े पूरी खबर,,,,

जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ शिविर
सारंगढ़-
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशन एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक जायसवाल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 9 अक्टूबर 2025 को जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार और परामर्श प्रदान किया गया।
107 माताओं की पंजीयन, 32 का सोनोग्राफी परीक्षण

अभियान के दौरान कुल 107 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया। सभी को नि:शुल्क जांच, परामर्श एवं दवाइयों की सुविधा प्रदान की गई। साथ ही 32 गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क सोनोग्राफी परीक्षण किया गया।
शिविर के दौरान 20 उच्च जोखिम गर्भवती माताओं की पहचान की गई, जिन्हें विशेष चिकित्सा सलाह और उचित उपचार प्रदान किया गया।
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का सार्थक प्रयास
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के नियमित आयोजन से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिल रही है।
इस अभियान के माध्यम से उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान समय रहते की जा रही है, जिससे उन्हें आवश्यक उपचार का लाभ समय पर मिल पा रहा है।
कलेक्टर व सिविल सर्जन ने दी अपील — 9 और 24 तारीख को पहुंचे शिविर में

सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को हर माह की 9 एवं 24 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर में अवश्य लेकर आएं, ताकि सभी को समय पर जांच और परामर्श का लाभ मिल सके।
पौष्टिक स्वल्पाहार और नि:शुल्क औषधि वितरण
शिविर में आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए जिला चिकित्सालय की ओर से पौष्टिक स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
साथ ही गर्भवती माताओं एवं गर्भस्थ शिशु के पोषण के लिए आवश्यक औषधियां, प्रोटीन पाउडर एवं आयरन सप्लीमेंट नि:शुल्क प्रदान किए गए।
टीम का रहा विशेष योगदान

अभियान को सफल बनाने में डॉ. पुष्पाली, डॉ. रश्मि सहित जिला चिकित्सालय सारंगढ़ के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
सभी ने समर्पित भाव से गर्भवती माताओं की जांच, उपचार एवं जागरूकता कार्यों में भागीदारी निभाई।




