सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 लाख की 30 चोरी की बाइक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर,,,,,,

सारंगढ़।*सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 30 चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है। इनकी कुल कीमत करीब 18 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में चोरी करने वाले और खरीद-फरोख्त करने वाले कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे तथा उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में यह सफलता मिली।

ऐसे हुआ खुलासा
थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी संजय सारथी ने 30 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सब्जी खरीदते समय उसकी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 B 6955) चोरी हो गई है। मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें चोरी का बड़ा नेटवर्क सामने आया।
गिरफ्तार आरोपी
- अंकित देवांगन पिता अनंत राम देवांगन (25) निवासी रायगढ़
- विश्वकर्मा यादव पिता राजकुमार यादव (25) निवासी डबरा जिला शक्ति
- बृजेश चौहान उर्फ विशाल उर्फ विजय पिता घासीराम चौहान (27) निवासी सारंगढ़
- सीता सिदार पति स्व. धर्मजीत सिदार (50) निवासी फुलझरिया पारा, सारंगढ़
- गोपी सिद्धार्थ पिता गणेश सिदार (24) निवासी कमला नगर, सारंगढ़
- दीपक यादव पिता जनक राम यादव (30) निवासी कमला नगर, सारंगढ़
पुलिस के अनुसार आरोपी आसपास के जिलों से बाइक चोरी कर लाते थे और स्थानीय स्तर पर इन्हें बेचते थे। सीता सिदार की मदद से कई मोटरसाइकिल सारंगढ़ क्षेत्र में बेची गईं। वहीं गोपी सिदार और दीपक यादव चोरी की बाइक खरीदते थे।
पुलिस टीम का योगदान
सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, सउनि अंजन सिंह कवर, अरविंद सिंह, प्र.आर. धनेश्वर उरांव, संतोष मिरी, सोनसाय यादव, आरक्षक योगेश कुमार कुर्रे, सत्येंद्र बंजारे, भुवनेश्वर चंद्रा, विक्रम सिंह सिदार, सुरेंद्र पटेल, पुरुषोत्तम राठौर एवं म.आर. शंकुतला जायसवाल सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।




