छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

पहली संतान पर 5 हजार, दूसरी बालिका पर 6 हजार की मिलेगी सहायता, पढ़े पूरी खबर,,,,,


कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने गर्भवती महिलाओं से आंगनबाड़ी में पंजीयन कराने की अपील की

सारंगढ़
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पहली संतान पर दो किस्तों में 5 हजार रुपये तथा दूसरी बालिका के जन्म पर एकमुश्त 6 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य सुधार के साथ ही बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने जिले की महिलाओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। साथ ही नागरिकों से भी कहा गया है कि वे इस योजना की जानकारी अपने आसपास के लोगों, रिश्तेदारों और गांव-शहर में साझा करें ताकि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाएं लाभान्वित हो सकें।

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुधार पर जोर

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिला एवं बाल विकास विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना पौष्टिक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाने और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मूर्त रूप देने में सहायक है।

जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर

योजना संबंधी जानकारी और मार्गदर्शन के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14408 जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़