नकाबपोश लूट के आरोपी चंद घंटों में पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपियों से 2.50 लाख के जेवरात व नगदी बरामद, एक फरार ,पढ़े पूरी खबर,,,,,,

सारंगढ़। थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस ने सराईपाली (अमझर) में हुई नकाबपोश लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए महज कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी के जेवरात व नगदी मिलाकर कुल करीब 2.50 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया श्रीमती रमशीला चौहान निवासी सराईपाली (अमझर) ने 4 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हथियारबंद अज्ञात नकाबपोश घर में घुसकर करीब 6 लाख रुपये की सोना-चांदी और नगदी रकम लूटकर फरार हो गए। मामले में थाना सारंगढ़ में अपराध क्रमांक 583/25 धारा 309(6) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री आजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के मार्गदर्शन में टीम ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान संदेहियों के बारे में जानकारी मिली कि सुकेश कुमार सिदार, जो प्रार्थिया के खेत पर करीब दो वर्षों तक कार्य करता था और घर में आना-जाना रहता था, घटना में शामिल हो सकता है। संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात करना स्वीकार किया।
आरोपी सुकेश कुमार सिदार पिता धुराउ राम सिदार (27 वर्ष) एवं उसके साथी पुरुषोत्तम सिदार पिता कान्ता प्रसाद सिदार (26 वर्ष), दोनों निवासी जोगीडीपा, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 2.50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी रकम बरामद की गई। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र मनहर, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक सत्येन्द्र बंजारे, चंद्रप्रकाश पाल, भुनेश्वर चंद्र, सुरेंद्र पटेल, योगेश कुर्रे, अजय लहरे सहित संपूर्ण स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




