सारंगढ़ जिला अस्पताल में शुरू हुआ सर्वाइकल कैंसर का इलाज, अब गांवों के मरीजों को मिलेगा सस्ता और सुलभ इलाज, पढ़े पूरी खबर,,,

सारंगढ़-बिलाईगढ़
: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल के तहत प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार निरंतर जारी है। अब जिलेवासियों को गर्भाशय मुख कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) के इलाज के लिए जिले से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में शुरू हुई इस नई सुविधा से मरीजों को इलाज सुलभ, सस्ता और नजदीक मिलेगा।

इस महत्वपूर्ण कदम को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 6 दिसंबर 2025 को जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों, स्टाफ नर्सों, काउंसलरों और अन्य कर्मचारियों को सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों और उपचार प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस दौरान VIA/VILI टेस्ट के माध्यम से गर्भाशय मुख कैंसर का शीघ्र पता लगाने के तरीके को भी बताया गया।
सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि अब VIA टेस्ट में धनात्मक पाए गए मरीजों को थर्मो एब्लेशन मशीन से इलाज दिया जाएगा। इससे मरीजों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उनका समय और पैसा दोनों बचेंगे। इसके साथ ही, जिले के ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को अब एक बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी, जिससे जनहानि की संभावनाएं भी कम होंगी।
प्रशिक्षण के पहले और बाद में आयोजित 15 प्रश्नों के टेस्ट में सभी कर्मचारियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रकार, प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम के साथ अब जिला अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर के उपचार की प्रक्रिया को शुरू किया गया है

डॉ. दीपक जायसवाल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे गर्भाशय मुख कैंसर के लक्षणों से प्रभावित या संभावित मरीजों को जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में आकर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।




