खनिज टीम की बड़ी कार्रवाई: अवैध उत्खनन में संलिप्त पोकलेन, हाईवा, ट्रेलर और ट्रैक्टर-टीपर जब्त, पढ़े पूरी खबर,,,,,

सारंगढ़-बिलाईगढ़, – कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर और खनि अधिकारी बजरंग पैकरा के मार्गदर्शन में खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ छत्तीसगढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार और शुक्रवार को समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कई वाहनों को जब्त किया और अवैध खनिज उत्खनन में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

सरिया तहसील के नौघटा-छैलफोरा क्षेत्र में गौण खनिज डोलोमाइट के अवैध उत्खनन में संलिप्त पोकलेन मशीन को जब्त किया गया। इसके अलावा, खनिज जांच नाका टिमरलगा में चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त ट्रेलर वाहन (क्रमांक CG 13 AR 9418) पर भी नियमानुसार कार्रवाई की गई।

वहीं, सरसींवा क्षेत्र में चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त हाईवा (क्रमांक CG 09 JF 9041) और भटगांव क्षेत्र में रेत व चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। बिलाईगढ़ क्षेत्र में भी एक टीपर वाहन, जो अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त था, उसे जब्त किया गया। सभी जब्त किए गए वाहनों को संबंधित थाना क्षेत्रों में सुरक्षार्थ सौंप दिया गया।
कड़ी कानूनी कार्रवाई:
यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की गई। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध उत्खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
खनिज विभाग की यह कार्रवाई अवैध खनन पर कड़ी नकेल कसने और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।




