आज लगेगा नस-मस्तिष्क व किडनी रोगों का विशेष ओपीडी कैंप राधाकृष्णा हॉस्पिटल में, पढ़े पूरी खबर,,,,,

सारंगढ़। जिंदल ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एवं श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल, सारंगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक माह के चौथे गुरुवार को विशेष ओपीडी का आयोजन किया जाएगा। इस ओपीडी में नस और मस्तिष्क रोग तथा किडनी रोग से संबंधित मरीजों का परामर्श एवं उपचार किया जाएगा।

इस विशेष ओपीडी में डॉ. सिब कुमार पाढ़ी (एमबीबीएस, एमएस, एमसीएच) वरिष्ठ नस एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। वे लकवा, मिर्गी, सिर दर्द, माइग्रेन, साइटिका, हाथ-पैरों में सुन्नपन, कंपकंपी, स्पोंडीलाईटिस, पार्किंसन, यादाश्त की समस्या, स्लिप डिस्क, ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी की चोट और बच्चों के मस्तिष्क की सर्जरी जैसी बीमारियों का उपचार करेंगे।
इसके साथ ही डॉ. राजर्षि बनर्जी (एमबीबीएस, एमडी जनरल मेडिसिन, डॉएनबी-नेफ्रोलॉजी) किडनी रोग विशेषज्ञ मरीजों को परामर्श देंगे। वे दीर्घकालिक किडनी रोग, डायबिटीज व उच्च रक्तचाप से संबंधित किडनी समस्याएं, किडनी स्टोन, पेशाब में संक्रमण, किडनी बायोप्सी, डायलिसिस देखभाल एवं किडनी ट्रांसप्लांट के बाद फॉलो-अप जैसी समस्याओं का इलाज करेंगे।
यह विशेष ओपीडी 25 सितंबर, गुरुवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल, रानीसागर, सारंगढ़, में आयोजित की जाएगी।




