जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में मेडिसिन विशेषज्ञ की सेवा शुरू, नगर व जिलेवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ,पढ़े पूरी खबर,,,

*सारंगढ़-लाइव TV छत्तीसगढ़
सारंगढ़, जिलेवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी राहत की खबर आई है। अब जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में मेडिसिन विशेषज्ञ की सुविधा शुरू हो गई है। इस कदम से न केवल नगर बल्कि पूरे जिले के ग्रामीण अंचलों के लोग भी लाभान्वित होंगे। यह पहल कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से हुई है। अस्पताल में अब मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुनील पटेल (एमडी मेडिसिन) की नियुक्ति की गई है। इसके जरिए सारंगढ़ में अब सभी प्रकार के मेडिसिन संबंधी इलाज संभव हो सकेगा, जिससे हजारों परिवारों को राहत मिलेगी।
अब तक, जिले के गंभीर बीमारियों या नियमित परामर्श के लिए रायगढ़ या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, जिससे समय और आर्थिक खर्च दोनों की समस्या होती थी। लेकिन अब यह सुविधा सारंगढ़ में उपलब्ध होने से ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिलेगा।
ओपीडी क्रमांक 2 में परामर्श की सुविधा
जिला चिकित्सालय प्रशासन ने बताया कि डॉ. सुनील पटेल प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ओपीडी क्रमांक 2 में मरीजों का परामर्श देंगे। इसके अलावा, गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए शाम 4 बजे से रात 6 बजे तक विशेष परामर्श की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त, अस्पताल में 20 बेड का मेडिसिन वार्ड भी जल्द ही तैयार किया जाएगा, जहां गंभीर मरीजों का इलाज डॉ. पटेल की निगरानी में किया जाएगा। गंभीर स्थिति में मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य जिले के लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। मेडिसिन विशेषज्ञ की नियुक्ति इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को अब इलाज के लिए दूर-दराज के शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही, जिला चिकित्सालय में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ विभिन्न जांचों की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
अस्पताल प्रबंधन की अपील

सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे डॉ. सुनील पटेल की सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं। डॉ. पटेल पहले भी सारंगढ़ में पदस्थ थे और अब कलेक्टर की पहल पर राज्य शासन से उन्हें जिला चिकित्सालय में पदस्थ किया गया है। यदि किसी को मेडिसिन संबंधी कोई समस्या हो, तो वे जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में डॉ. पटेल से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
इस नई सुविधा से जिलेवासियों को जहां एक ओर त्वरित इलाज मिलेगा, वहीं दूर-दराज के क्षेत्रों के मरीजों के लिए एक बड़ा समाधान भी साबित होगा।




