छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्वच्छता पखवाड़ा : कलेक्टर डॉ. कन्नौजे और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडेय ने विजेताओं को किया पुरस्कृत, पढ़े पूरी खबर,,,,,

सारंगढ़प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा, आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को सारंगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय (सेजेस) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विद्यार्थियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने शिक्षक और विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा—स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है, यह हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए। जब तक हर व्यक्ति अपने घर और आसपास की जिम्मेदारी नहीं निभाएगा, तब तक शहर और गांव स्वच्छ नहीं रह सकते। बच्चे इस संदेश को अपने परिवार और समाज तक लेकर जाएं।”

नृत्य, भाषण और रंगोली से सजी मंच की शोभा

कार्यक्रम में बालिकाओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। बच्चों ने स्वच्छता पर भाषण दिया, जिसमें उन्होंने गंदगी से होने वाली बीमारियों और स्वच्छ वातावरण के फायदे गिनाए।

कक्षा 11वीं की छात्रा पवित्रा टंडन ने कहा
“हमने यह संकल्प लिया है कि अब स्कूल के साथ-साथ घर और मोहल्ले को भी साफ रखेंगे। हम अपने छोटे भाई-बहनों को भी यही सिखाएंगे।”

पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने विचार रंगों और चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किए। एक पोस्टर पर लिखा था— “जहां स्वच्छता, वहीं खुशहाली।”

विजेताओं को मिला सम्मान

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे और जिला पंचायत अध्यक्ष पांडेय ने सभी रंगोलियों व पोस्टरों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता और सोच की सराहना की। प्रतियोगिताओं में अव्वल आए बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार पाकर कक्षा 11वीं के छात्र भावना पटेल,यामिनी साहू,आरती यादव,निशा,ने खुशी जाहिर करते हुए कहा—
“यह सम्मान हमें आगे और मेहनत करने की प्रेरणा देता है। हम अपने गांव में भी लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे।”

अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

इस मौके पर अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम वर्षा बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया, सेजेस नोडल अधिकारी नरेश चौहान और प्राचार्य सुदीप्त प्रधान मौजूद रहे। बड़ी संख्या में शिक्षक और स्कूली बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

स्वच्छता ही सेवा का लिया संकल्प

कार्यक्रम का समापन ‘स्वच्छता ही सेवा’ के संकल्प के साथ हुआ। सभी उपस्थित बच्चों और शिक्षकों ने यह तय किया कि वे अपने आसपास को साफ रखने में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा—
“स्वच्छता केवल शहर की जिम्मेदारी नहीं, गांव-गांव और हर घर तक इसे पहुंचाना है। अगर बच्चे आगे आएंगे तो यह अभियान एक जनआंदोलन बन जाएगा।”

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़