श्री राम आदर्श महिला महाविद्यालय में एनएसएस का 56वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, पढ़े पूरी खबर,,,,

सारंगढ़ बिलाईगढ़। श्री राम आदर्श महिला महाविद्यालय सारंगढ़ में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का 56वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई।
स्वयंसेवकों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्थापना दिवस पर NSS के स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीत, नाटक और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही उन्होंने संगठन के महत्व और उद्देश्य को बताते हुए युवाओं की समाज निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला।
युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार का एक सक्रिय कार्यक्रम है, जो राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास के लिए संचालित किया जाता है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के हित के कार्यों से जुड़ते हैं।
समाजहित के कार्यों में भागीदारी
NSS के अंतर्गत स्वयंसेवक साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यों के साथ ही आपातकालीन अथवा प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ितों की मदद करते हैं। विद्यार्थी जीवन से ही समाजसेवा से जुड़े रहने से उनमें राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है।
मुख्य रूप से रहे उपस्थित
कार्यक्रम में संस्था के संचालक रमेश सिंह ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी मीना महंत, अनिकेत सिंह ठाकुर सहित महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं राजेश केशरवानी, धनेश्वरी पटेल, प्रभा, कमलकांत यादव, कमलेश, चंद्रा, प्रिया, रश्मि, अमित, निराल, भारती तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




