छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, 57 पव्वा देशी प्लेन जप्त, पढ़े पूरी खबर,,,,,,,

सारंगढ़। कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 57 पव्वा देशी प्लेन मदिरा और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पांडेय एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पंचपेड़ी में संजय बाबू भगत उर्फ संजू और कुमार उरांव मोटरसाइकिल (एचएफ डिलक्स क्रमांक CG-13AE-4069) से शराब परिवहन कर रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान —

  1. संजय बाबू भगत उर्फ संजू, पिता डीलीराम भगत, उम्र 33 वर्ष, निवासी पंचपेड़ी
  2. कुमार उरांव, पिता कमल उरांव, उम्र 38 वर्ष, निवासी पंचपेड़ी

के रूप में हुई। आरोपियों के पास से 57 पव्वा देशी प्लेन मदिरा (प्रत्येक 180 एमएल, कुल 10 लीटर 260 एमएल, कीमत ₹4560) और परिवहन में उपयोग की गई मोटरसाइकिल (कीमत ₹30,000) जप्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर 125 महेंद्र सिंह मार्को, आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर, मुकेश चंद्र, भुवनेश्वर चंद्रा, योगेश कुर्रे एवं स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़