ग्रामीण शिक्षा को नई उड़ान — महतारी फाउंडेशन ने बच्चों में जगाई पढ़ाई की ललक

पुस्तक वितरण कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर दिखी नई चमक,
सारंगढ़।लाइव TV छत्तीसगढ*
ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की ज्योति जलाने का बीड़ा उठाने वाली महतारी ग्रामीण विकास फाउंडेशन ने एक बार फिर प्रेरणादायी पहल की है। संस्था द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क कोचिंग अभियान के तहत शुक्रवार को बच्चों को अध्ययन सामग्री और पुस्तकें वितरित की गईं।
शिक्षा को समर्पित अभियान
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि “महतारी ग्रामीण विकास फाउंडेशन” द्वारा संचालित यह अभियान पूरी तरह से नि:शुल्क है। पंचायत स्तर पर ऐसे अनेक केन्द्र स्थापित किए गए हैं जहाँ ग्रामीण परिवेश के बच्चे नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं।
शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों को गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेज़ी सहित सभी विषयों की विशेष तैयारी कराई जाती है।
‘ऑल इन वन’ पुस्तकें बनीं बच्चों की साथी

कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से छात्रों को “ऑल इन वन” पुस्तकें वितरित की गईं। इन पुस्तकों में कक्षा अनुसार सभी विषयों की समग्र तैयारी सामग्री उपलब्ध है।
बच्चों ने पुस्तकों को पाकर खुशी जाहिर की और बताया कि अब उन्हें पढ़ाई में और अधिक सुविधा होगी।
ग्रामीण बच्चों के लिए उम्मीद की किरण

संस्था के प्रतिनिधियों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों के अनेक बच्चे संसाधनों के अभाव में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। इस स्थिति को बदलने के लिए संस्था ने यह अभियान शुरू किया है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि लक्ष्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और प्रतियोगी भावना भी जागृत करना है।
गरिमा पटेल को सम्मानित किया गया

इसी कार्यक्रम के दौरान महतारी ग्रामीण विकास फाउंडेशन द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर सारंगढ़ ब्लॉक की गरिमा पटेल को सम्मानित किया गया।
संस्था के पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि गरिमा पटेल आगे भी समाज और शिक्षा के क्षेत्र में नई सफलताएं अर्जित करती रहेंगी।
उनके समर्पण और मेहनत से संस्था के अभियान को नई दिशा और पहचान मिली है।
–अभिभावकों ने जताया आभार
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती हैं।
बच्चों के चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास झलक रहा था।
भविष्य निर्माण की दिशा में बड़ा कदम
अंत में संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और आने वाले समय में और भी पंचायतों तक इसे पहुँचाने की योजना है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ग्रामीण अंचल के इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा और यही बच्चे कल समाज और देश का गौरव बनेंगे।




