छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

52 पत्ती ताश पर किस्मत आजमा रहे सात जुआड़ी पकड़े गए,8370 रुपए,नगद जप्त,पढ़े पूरी खबर,,,,,,,

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पांडेय एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के निर्देशन पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने ग्राम चुरेला नहर पार में दबिश देकर सात जुआड़ियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग 52 पत्ती ताश से ‘काटपत्ती’ जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापा मारा और जुआ खेल रहे आरोपियों

  1. मुकेश साहू (22) निवासी चंदाई
  2. निलेश (21) निवासी चंदाई
  3. ताराचंद साहू (33) निवासी रक्शा, थाना कोसीर
  4. श्यामलाल निषाद (26) निवासी लीमगांव, थाना केडार
  5. हीरा निराला (52) निवासी लेंध्रा, थाना कोसीर
  6. कुलदीप भारद्वाज (23) निवासी चुरेला, थाना सारंगढ़
  7. अजय भारद्वाज (37) निवासी चुरेला, थाना सारंगढ़

को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल ₹8370 नगद जप्त कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 483/2025, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक के साथ सउनि नरेन्द्र मनहर, आरक्षक ओमचंद साहू, भुवनेश्वर चंद्रा, सुरेन्द्र पटेल, सत्येंद्र बंजारे, दिलीप तेंदुए सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़