छत्तीसगढ़
रायगढ़ सांसद के प्रतिनिधित्व में हरदिहा पटेल समाज पहुंचा दिल्ली

दिल्ली – रायगढ़ हरदिहा पटेल समाज के प्रतिनिधि लगातार अपनी जाति पटैल(हरदिहा, मरार)को केंद्र सरकार की पिछड़ा वर्ग की सूची में जोड़वाने हेतु संघर्ष रत है इसी कड़ी में अपने समस्या को लेकर रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया जी के प्रतिनिधित्व में रायगढ़ हरदिहा पटेल समाज के जिला सचिव नारायण पटेल एवं जिला कोषाध्यक्ष ऊर्जा वान भाई जगजीवन पटेल दिल्ली पहुँचकर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों ( आठवाले, तोखन साहू, खटिक, शेखावत जी )से मुलाक़ात कर अपनी जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने हेतु निवेदन किया गया, माननीय विभागीय मंत्री आठवाले जी ने अपने निज सहायक को तत्काल नोट शीट बढ़ाने हेतु आदेशित किया गया | सांसद के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए हरदिहा पटेल समाज जिला रायगढ़ की ओर से बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया है |




