कोरिया पुलिस की सख्त पहल : अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर कसेगा शिकंजा, ऑनलाइन एजेंसियों को भी चेतावनी

कोरिया। जिले में बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव और साइबर अपराध पर नियंत्रण की दिशा में कोरिया पुलिस ने बड़ी पहल की है। पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में 23 अगस्त 2025 को रक्षित केंद्र कॉन्फ्रेंस हॉल में मेडिकल स्टोर प्रभारियों एवं ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य अवैध नशीली दवाओं एवं इंजेक्शनों की बिक्री पर पूर्ण विराम लगाना और संबंधित संस्थानों को उनकी सामाजिक व कानूनी जवाबदेही से अवगत कराना रहा।
बैठक में पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना वैध चिकित्सकीय परामर्श व पर्ची के किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवा अथवा इंजेक्शन की बिक्री को अपराध की श्रेणी में मानते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल स्टोर संचालकों को ग्राहकों का समुचित रजिस्टर संधारित करने और संदिग्ध लेन-देन की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए।
ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसियों के प्रभारियों को भी आगाह किया गया कि वे अपने प्लेटफ़ॉर्म पर बिकने वाली दवाओं की कड़ी निगरानी रखें। यदि किसी प्रकार की अवैध दवा की बिक्री पाई जाती है तो एजेंसी स्वयं जिम्मेदार मानी जाएगी और उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “नशे का दुष्प्रभाव युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करता है। ऐसे में प्रत्येक मेडिकल व्यवसायी और ऑनलाइन एजेंसी को राष्ट्रहित में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।”
बैठक के दौरान उपस्थित जनों को साइबर अपराध की रोकथाम और यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर ठगी के मामलों में सतर्कता आवश्यक है—अनजान लिंक या कॉल का जवाब न देना, बैंकिंग लेन-देन में सावधानी रखना और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देना चाहिए। साथ ही यातायात सुरक्षा पर बल देते हुए हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना और शराब सेवन कर वाहन न चलाने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने कहा कि “जिले की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में जनता की सक्रिय भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। पुलिस प्रशासन जनता के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण और समाज को सुरक्षित व स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीओपी बैकुंठपुर श्री राजेश साहू, डीएसपी श्री श्यामलाल मधुकर, ड्रग इंस्पेक्टर श्री विकास लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, थाना प्रभारी बैकुंठपुर, यातायात प्रभारी समेत जिले के मेडिकल दुकानदार और ऑनलाइन एजेंसियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह बैठक न केवल अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने की दिशा में ठोस कदम साबित हुई, बल्कि समाज को अपराधमुक्त और जागरूक बनाने का मजबूत संदेश भी प्रदान कर गई।




