राजपरिवार की जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा, प्रशासन ने चलाया बुलडोज़र, पढ़े पूरी खबर,,,,,

सारंगढ़। नगर के गढ़ चौक क्षेत्र में वर्षों से राजपरिवार की जमीन पर बने अवैध कब्जे को आखिरकार प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ढहा दिया। बताया जाता है कि बिहार से आए कुछ लोगों ने करीब दस वर्ष पूर्व इस जमीन पर कब्जा जमाकर व्यापारिक गतिविधियाँ शुरू कर दी थीं। राजपरिवार की ओर से कई बार शिकायत दर्ज कराने और कब्जा हटाने की मांग करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर वे न्यायालय पहुंचे थे।

करीब एक दशक चली कानूनी प्रक्रिया के बाद हाल ही में कोर्ट ने राजपरिवार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए प्रशासन को कब्जा हटाने के निर्देश दिए। कोर्ट आदेश के बाद प्रशासन ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया और निर्धारित समय सीमा बीतने पर पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी व निजी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।




