धनतेरस और दीपावली की रौनक से जगमगाए सारंगढ़ के बाजार, पढ़े पूरी खबर,,,,

लाइव TV छत्तीसगढ़
सारंगढ़। धनतेरस और दीपावली पर्व की आहट के साथ ही नगर के बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिली। शनिवार को सुबह से ही खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ने लगी। हर कोई अपने घरों को सजाने और त्योहार की तैयारी में व्यस्त नजर आया।
जय स्तंभ चौक में सोने-चांदी की खरीददारी से बढ़ी चमक*

शहर के जय स्तंभ चौक स्थित आभूषण दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ रही। सोने-चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और जेवर की खरीददारी जोरों पर रही।
स्थानीय व्यापारी ने बताया — “इस बार लोगों में खरीददारी को लेकर खास उत्साह है। पिछले सालों की तुलना में बिक्री बेहतर रही है।”
चौक के आसपास सजाई गई रंगोली और दीयों की रोशनी ने बाजार की रौनक को और निखार दिया।
बस स्टैंड के पास मिठाइयों की दुकानों पर उमड़ी भीड़

बस स्टैंड के बगल स्थित होटलों और मिठाई दुकानों में लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। लड्डू, बर्फी, काजू कतली, और जलेबी की जबरदस्त बिक्री हुई।
मिठाई विक्रेता ने बताया — “त्योहार से दो दिन पहले से ही बिक्री बढ़ी हुई है। लोग थोक में भी मिठाइयां खरीद रहे हैं।”
वहीं, खरीददारी करने आई गृहिणी ने मुस्कुराते हुए कहा — “दीपावली बिना मिठाई के अधूरी है, इसलिए परिवार के लिए पसंदीदा मिठाइयां ले रही हूं।”
जवाहिर भवन के पास पटाखों की दुकानों में लगी भीड़*

जवाहिर भवन के पास पटाखों की अस्थायी दुकानों पर बच्चों और युवाओं की भारी भीड़ रही। अनार, फुलझड़ी, चकरी और रंगीन रॉकेट सबसे ज्यादा बिके।
पटाखा विक्रेता ने बताया — “बच्चों में इस बार पटाखों के प्रति खूब जोश है। पर्यावरण-मित्र पटाखों की मांग भी बढ़ी है।”
प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम*
त्योहारी भीड़ को देखते हुए नगर प्रशासन और पुलिस ने जय स्तंभ चौक, जवाहिर भवन और बस स्टैंड रोड पर विशेष निगरानी रखी। यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।
ट्रैफिक प्रभारी ने बताया — “भीड़ के बावजूद व्यवस्था सुचारू रही। लोगों से अपील की गई है कि धैर्यपूर्वक खरीददारी करें।”
त्योहार ने लौटाई बाजारों में रौनक*

लोगों के उत्साह और व्यापार में बढ़ोतरी से बाजारों में खुशहाली लौटी है। दीपावली की जगमग रोशनी से पूरा नगर उत्सवमय दिखाई दिया।
खरीदारों का कहना था कि लंबे समय बाद बाजारों में ऐसी चहल-पहल देखने को मिली है।
—💫 लाइव टीवी छत्तीसगढ़ की ओर से विशेष शुभकामना संदेश
लाइव टीवी छत्तीसगढ़ परिवार की ओर से सभी पाठकों, दर्शकों और जिले की जनता को
धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उजाला बना रहे।
🖋️ — दिलीप टंडन, विशालपुर,सारंगढ़




