जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में शिशु रोग विशेषज्ञ की सुविधा उपलब्ध,पढ़े पूरी खबर,,,,

नगर व जिलेवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ**
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। अब जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में शिशु रोग विशेषज्ञ की सुविधा उपलब्ध हो गई है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य विभाग की पहल पर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भारती पटेल (एमडी पीडियाट्रिक्स) की पदस्थापना की गई है।
इस सुविधा से अब नवजात शिशुओं से लेकर बड़े बच्चों तक का इलाज यहीं सारंगढ़ में संभव होगा। इससे हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक माता-पिता को बच्चों के गंभीर रोगों या परामर्श के लिए रायगढ़ या अन्य बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता था।
डॉ. भारती पटेल (एम डी)

ओपीडी क्रमांक 4 में परामर्श
जिला चिकित्सालय प्रशासन ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा ओपीडी क्रमांक 4 में परामर्श दिया जाएगा। वहीं, गंभीर बीमार बच्चों के लिए शाम 5 से रात 7 बजे तक विशेष परामर्श की भी व्यवस्था की गई है।
अस्पताल में 10 बेड का शिशु वार्ड तैयार किया गया है, जहां नवजात और छोटे बच्चों का इलाज विशेषज्ञों की निगरानी में होगा। इसके अलावा कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र को और सशक्त किया गया है। यहां पौष्टिक आहार, चिकित्सकीय देखरेख और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। गंभीर स्थिति में मेडिकल बोर्ड गठित कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य भविष्य से जुड़ा है, इसलिए जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति एक बड़ी पहल है। इससे न केवल नगर बल्कि पूरे जिले के ग्रामीण अंचलों से आने वाले माता-पिता को भी राहत मिलेगी।
अब छोटे बच्चों के इलाज के लिए दूरस्थ शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, जिला चिकित्सालय में बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जांच और उपचार सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
सिविक सर्जन डॉक्टर दीपक जायसवाल

अस्पताल प्रबंधन की अपील
सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिन भी बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो, वे जिला चिकित्सालय सारंगढ़ की शिशु रोग विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ अवश्य लें।




