प्रभारी सचिव आर. शंगीता ने की सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कार्यों की विस्तृत समीक्षा! पढ़े पूरी खबर,,,,,

सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जिले में संचालित विकास कार्यों और विभागीय योजनाओं की समीक्षा शुक्रवार को प्रभारी सचिव एवं वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग की वरिष्ठ अधिकारी आर. शंगीता ने की। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने जिले की सामान्य जानकारी प्रस्तुत की। पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एस.के. टंडन सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
पंचायत विभाग की योजनाओं की समीक्षा

सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने पीएम आवास ग्रामीण, अमृत सरोवर, बेकरी, संबलपुरी साड़ी, ड्रोन, गेंदा फूल, सब्जी, किराना आदि रोजगारोन्मुख योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही लखपति दीदी और मनरेगा कार्यों की प्रगति से भी अवगत कराया।
कृषि, उद्यानिकी व पशुपालन पर जोर
कृषि, जल जीवन मिशन, मल्टीविलेज जल आवर्धन, पीएम किसान सम्मान निधि, एग्री-स्टेक, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन आदि विषयों पर चर्चा हुई। सचिव ने कहा कि किसान नई तकनीक अपनाएं और विभागीय अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दें। सूअर पालन करने वाले परिवारों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जाए।
शिक्षा और पोषण को दी प्राथमिकता
सचिव ने कहा कि आंगनबाड़ी व छात्रावासों में भोजन, शिक्षक और अन्य सुविधाएं पर्याप्त हों। रजिस्टर में बच्चों का वर्गीकरण (सामान्य, कुपोषित, सुपोषित) हर माह दर्ज किया जाए। जर्जर भवनों में बच्चों को न बैठाया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में स्थानीय विद्वानों से विद्यादान करवाने की पहल की जाए।
पलायन करने वाले श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई
उन्होंने निर्देश दिए कि पलायन करने वाले श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। श्रम विभाग संबंधित जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखकर ब्रिज कोर्स संचालित करने की व्यवस्था करे।
राजस्व और भू-अर्जन प्रकरण
सचिव ने कहा कि जिले में राजस्व और भू-अर्जन मामलों का अच्छा निपटारा हुआ है। कोई भी प्रकरण एक वर्ष से अधिक लंबित नहीं है। मुआवजा और सहायता राशि समय पर मिले ताकि पीड़ित परिवारों को चक्कर न लगाने पड़ें।
उन्होंने स्पष्ट कहा – एक फर्जी व्यक्ति के कारण अन्य 99 पात्र लोगों को दोषी न ठहराया जाए।
सड़क निर्माण व यातायात प्रबंधन
सचिव ने सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों में समन्वय पर बल दिया। यातायात, पुलिस, लोक निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग संयुक्त सर्वे कर यह सुनिश्चित करें कि सड़क पर कितनी क्षमता के वाहन चलते हैं और उसी अनुरूप सड़क निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजें।
स्वास्थ्य व समाज कल्याण पर निर्देश
सचिव ने कहा कि डॉक्टर और नर्स मरीजों का इलाज केवल जिम्मेदारी मानकर नहीं, बल्कि इंसानियत और जनसेवा की भावना से करें। समाज कल्याण व चिकित्सा विभाग मानसिक रोगियों के उपचार में विशेष प्रयास करें।




