जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में निःशुल्क सर्जरी सेवाएँ, नागरिकों से अपील, पढ़े पूरी खबर,,,,

सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशन में तथा सिविल सर्जन-सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में सर्जरी से संबंधित मरीजों को लगातार उपचार व निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। अस्पताल में हाइड्रोसिल ऑपरेशन, फाइब्रोएडिनोमा (स्तन में गांठ), लाईपोमा, सरकमसिजन, विभिन्न प्रकार की सिस्ट, गेंगलियोन, वुँड डिब्राइडमेंट तथा अबसेस जैसे मामलों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि जिन मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता है, वे जिला चिकित्सालय सारंगढ़ के ओपीडी कक्ष क्रमांक 04 में पहुँचकर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. राकेश साहू से आवश्यक जाँच करवाएँ और निःशुल्क ऑपरेशन सुविधा का लाभ उठाएँ।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सर्जरी के लिए मरीज अपना आयुष्मान कार्ड साथ लेकर आएँ। जिनके पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है, वे राशन कार्ड और आधार कार्ड की प्रति लेकर भी इलाज प्राप्त कर सकते हैं।




