छत्तीसगढ़रायगढ़

जोन स्तरीय सांसद खेल महोत्सव झलमला में सम्पन्न, पढ़े पूरी खबर,,,,

झलमला (5-6 नवम्बर 2025): फिट युवा फॉर विकसित भारत के तहत आयोजित जोन स्तरीय सांसद खेल महोत्सव ग्राम झलमला के हायर सेकंडरी स्कूल मैदान में 5 से 6 नवम्बर तक बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस खेल महोत्सव में कुल 7 ग्राम पंचायतों – झलमला, मिडमिडा, रेंगलपली, नेतनागर, बिंजकोट, भाटनपाली, और एकताल के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

महत्वपूर्ण शख्सियतों की उपस्थिति

इस आयोजन में जिले के प्रमुख नेताओं और अधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति रही, जिनमें जिला पंचायत सदस्य श्री ब्रजेश गुप्ता, श्रीमती भाग्यवती डोलनारायण नायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री डोलनारायण नायक, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री सतवीर सिंह, भाजपा के पूर्व महामंत्री श्री दीपक कुमार, SMDC अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पाल सिंह, SMC अध्यक्ष श्री दीनबंधु पटेल, ग्राम पंचायत झलमला की सरपंच श्रीमती सुशीला डनसेना, मिडमिडा सरपंच पूर्णचंद्र गुप्ता, नेतनागर सरपंच कैलाश चौहान, और अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।

प्रतिभागियों का उत्साह

इस खेल महोत्सव में व्यक्तिगत खेलों जैसे 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, 800 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, फुगड़ी, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी और रस्साकसी प्रतियोगिताओं में सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। खेलों के इस उत्सव में बच्चों और युवाओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

शिक्षकों और गांववासियों का योगदान

संयुक्त संकुल झलमला के नोडल अधिकारी श्री कामतानाथ तिवारी, प्राचार्य श्री दूरन सिंह उराव (रेंगालपली), प्राचार्य श्रीमती अजीता लकड़ा (मिडमिडा), सहायक नोडल अधिकारी श्री मनोज पंडा, श्री विजेंद्र चौहान, और श्री अर्जुन कुमार पंडा ने आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अलावा, ग्राम पंचायतों के प्रधान, प्रधान पाठक, ग्राम सचिव, और सभी शिक्षक भी इस आयोजन के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान के रूप में सामने आए।

खेल महोत्सव का उद्वेश्य


यह खेल महोत्सव युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने का एक कदम था, ताकि वे भविष्य में अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग कर सकें और एक विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।

नवीनतम आयोजन की सराहना
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी गई, और इस प्रकार के आयोजनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया, ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और सशक्त बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़