Letest Newsछत्तीसगढ़रायगढ़

शहर के मेधावी छात्र रितेश श्रीवास्तव का ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुंबई में चयन, पढ़े पूरी खबर,,,

रायगढ़ का नाम किया रोशन, बिना कोचिंग के हासिल की सफलता

रायगढ़।
शहर के छोटे अतरमुड़ा निवासी रितेश श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिभा और लगन के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। रितेश का चयन ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई में एमबीबीएस के लिए हुआ है। उन्होंने नीट यूजी 2025 में ऑल इंडिया रैंक 3041 प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे रायगढ़ का नाम रोशन किया है।

सेंट टेरेसा स्कूल के छात्र रितेश ने बढ़ाया मान

रितेश ने अपनी हायर सेकेंडरी शिक्षा सेंट टेरेसा स्कूल, रायगढ़ से पूरी की है। प्रारंभ से ही वे पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि सच्ची मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

बिना कोचिंग, केवल सेल्फ स्टडी से पाई सफलता

रितेश की इस उपलब्धि की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग संस्थान के, पूरी तरह सेल्फ स्टडी के माध्यम से यह सफलता हासिल की है। कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर उन्होंने यह मुकाम पाया है।

परिवार और शहरवासियों ने दी बधाई

रितेश के पिता स्व. शैलेश श्रीवास्तव (मुन्ना) एवं माता श्रीमती रितु श्रीवास्तव अपने पुत्र की इस उपलब्धि से बेहद गौरवान्वित हैं। रितेश को बधाई देने वालों में उनके मामा पत्रकार विवेक श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, रिचा श्रीवास्तव, गौरव उपाध्याय सहित परिवारजनों और शहरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

युवाओं के लिए बनी प्रेरणा

रितेश की इस कामयाबी से शहर के अन्य युवाओं में भी नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। वे अब खुद पर भरोसा रखकर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

ग्रांट मेडिकल कॉलेज का गौरवशाली इतिहास

ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई, जिसकी स्थापना वर्ष 1845 में हुई थी, देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से एक है। यहां प्रवेश पाना हर मेडिकल विद्यार्थी का सपना होता है।

रितेश की सफलता से रायगढ़ का मान बढ़ा है। सभी ने यह आशा व्यक्त की है कि वे भविष्य में एक सक्षम और संवेदनशील डॉक्टर के रूप में समाज व देश की सेवा करेंगे।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़