सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गांजा नष्टीकरण, समिति की निगरानी में 952 किलो से अधिक गांजा किया गया नष्ट, पढ़े पूरी खबर,,,,

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर के निर्देश पर जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित की गई थी। इसी क्रम में एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण सूची अनुसार किया गया।
952.589 किलो गांजा नष्ट

जिला स्तरीय समिति की देखरेख में कुल 40 मामलों से संबंधित 952.589 किलो गांजा को विधिवत नष्ट किया गया। इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रक्रिया अपनाई गई।
समिति की उपस्थिति में हुई कार्यवाही

जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष्र्णेय, सदस्य प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी एस.आर. वर्मा, सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय तथा पंचान की उपस्थिति में नष्टीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
स्टील प्लांट के फर्नेस में जलाकर किया नष्ट
यह कार्यवाही 20 सितंबर 2025 को रायगढ़ जिले के जामगांव स्थित एमएसपी स्टील एंड पॉवर प्लांट के भट्ठी (फर्नेस) में की गई। वहां गांजे की खेप को पूरी तरह जलाकर समाप्त कर दिया गया।
इस कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जिले में प्रशासन की सख्ती और स्पष्ट संदेश सामने आया है।




