छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ में बढ़ेगी निगरानी की रफ्तार, “सारबिला दृष्टि” से शहर होगा हाईटेक सुरक्षित, पढ़े, पूरी खबर,,,,,,,

सारंगढ़। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती देने के उद्देश्य से शहर भर में हाईटेक निगरानी प्रणाली “सारबिला दृष्टि” का शुभारंभ किया गया। जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने गुरुवार 11 दिसंबर 2025 को इस एकीकृत कैमरा निगरानी व्यवस्था का औपचारिक शुभारंभ किया।

नई व्यवस्था के तहत शहर के सभी प्रमुख एंट्री-एग्जिट प्वाइंट, मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों पर AI आधारित CCTV कैमरे लगाए गए हैं। कुल 30 नए और 7 पुराने AI आधारित NPR कैमरों के माध्यम से पूरे शहर पर कड़ी नज़र रखी जाएगी। एमएम

प्रशासन का मानना है कि पिछले दिनों शहर में छोटी-बड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद निगरानी बढ़ाना आवश्यक हो गया था। नई कैमरा प्रणाली के जरिए यातायात उल्लंघन, सड़क दुर्घटनाएं और आपराधिक गतिविधियों पर पहले से कहीं अधिक प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।

कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जा सके। शहर के भारत माता चौक, रायगढ़ रोड, गढ़चौक, बस स्टैंड, दानसरा सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर हाई-क्वालिटी कैमरे स्थापित किए गए हैं।

आपुलिस विभाग का कहना है कि “सारबिला दृष्टि” के माध्यम से शहर की सुरक्षा व्यवस्था तकनीकी रूप से और अधिक सुदृढ़ होगी तथा निगरानी की यह सतत प्रणाली अपराध नियंत्रण में मील का पत्थर साबित होगी।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़