कमल यादव का कमाल: आरक्षक पद पर चयनित, गांव तोरेसिंहा में जश्न का माहौल, पढ़े पूरी खबर,,,,,

मेहनत और संघर्ष की कहानी बनी पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा
सारंगढ़,बरमकेला,सरिया तहसील के छोटे से गांव तोरेसिंहा (गोबरसिंहा) के कमल यादव ने पुलिस आरक्षक पद पर अपनी जगह बनाकर पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कमल की यह उपलब्धि मेहनत, लगन और मजबूत इच्छाशक्ति की मिसाल बनकर उभरी है।
बचपन से ही पुलिस वर्दी पहनकर समाज की सेवा का सपना देखने वाले कमल खेती-किसानी में पिता का हाथ बटाने के बाद रोजाना पढ़ाई और शारीरिक तैयारी में जुट जाते थे। आर्थिक चुनौतियों के बावजूद परिवार ने हौसला बढ़ाया और कमल ने लिखित परीक्षा से लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा तक शानदार प्रदर्शन कर अपनी क्षमता साबित कर दी।
चयन सूची में नाम आते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर कमल की सफलता पर गर्व जताया। गांव के लोगों का कहना है कि कमल की उपलब्धि युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगी।
कमल यादव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को देते हुए कहा कि निरंतर मेहनत और मजबूत हौसले के साथ बड़े से बड़ा सपना भी पूरा किया जा सकता है। उनकी यह सफलता कहानी छोटे गांवों से निकलने वाले युवाओं के लिए प्रेरक उदाहरण बन गई है।




