सारंगढ़ चलो अभियान, स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन बावकुटी स्थित मुख्य कार्यपाल अभियंता कार्यालय का घेराव करेंगे प्रदर्शनकारी, पढ़े पूरी खबर,,,,

समझौता नहीं, स्मार्ट मीटर से अनियमित बिजली बिल हटवाने और हाफ बिजली बिल यथावत रखने की मांग
सारंगढ़, लाइव TV छत्तीसगढ़, सारंगढ़ में स्मार्ट मीटर से जुड़ी अनियमित बिजली बिलों को लेकर एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। “सारंगढ़ चलो” के तहत आजाद समाज पार्टी (ASP) और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के नेतृत्व में सैकड़ों लोग जिले के मुख्य कार्यपाल अभियंता यंत्री कार्यालय बाबाकुटी का घेराव करेंगे।
यह आंदोलन स्मार्ट मीटर द्वारा जारी किए गए भारी बिजली बिलों को हटाने और हाफ बिजली बिल यथावत रखने की मांग को लेकर हो रहा है। आंदोलन में प्रमुख नेतृत्वकर्ता के तौर पर मनीन्दर सिंह आजाद, पूर्व प्रदेश महासचिव और अतिरिक्त बिलासपुर संभाग प्रभारी भीम आर्मी, खगेश निराला, पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, और अमित जायसवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ शामिल होंगे।

आंदोलन की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे गुरु घासीदास ज्ञान स्थल सारंगढ़ (पुष्प वाटिका) से होगी, जहां पर प्रदर्शनकारी एकजुट होंगे।
यह आंदोलन स्थानीय जनता और नेताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर के जरिए बिलों में हो रही अनियमितता और अत्यधिक वृद्धि को रोकने के लिए है।
आंदोलन में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।




