हिट एंड रन प्रकरण : कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख का प्रतिकर स्वीकृत! पढ़े पूरी खबर,,,,,

सारंगढ़ हिट एंड रन दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए शासन द्वारा बनाई गई मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर स्कीम 2022 के तहत जिले में दो प्रकरणों का निराकरण करते हुए कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त डॉ. संजय कन्नौजे ने कुल चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में सारंगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम टिमरलगा निवासी राजकुमार सिदार (28 वर्ष) तथा ग्राम मल्दा ब निवासी दयाराम सिदार (64 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मृत्यु हो गई थी। इन प्रकरणों की जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं न्यायालय तहसीलदार द्वारा की गई और प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया गया।
जांच प्रतिवेदन एवं अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने दोनों मृतकों के निकटतम वारिसों के पक्ष में प्रतिकर राशि स्वीकृत की। आदेश अनुसार, मृतक राजकुमार सिदार की पत्नी नीरा सिदार को 2 लाख रुपये तथा मृतक दयाराम सिदार की पत्नी भूमिसूता सिदार को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि हिट एंड रन स्कीम 2022 का उद्देश्य उन पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत देना है जिनके परिजन अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं। इस योजना के तहत मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है, ताकि परिवार को आकस्मिक संकट की स्थिति में सहारा मिल सके।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि शासन की इस योजना से जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध रूप से लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।




