वन विभाग की एसडीओ पर अभद्र व्यवहार का आरोप, प्रेस क्लब ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग

पत्रकारों से अभद्र भाषा, फोन कॉल तक नहीं उठाती अधिकारी – कलेक्टर से की गई लिखित शिकायत
सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जिला प्रेस क्लब सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने वन विभाग सामान्य परिक्षेत्र की एसडीओ अमिता गुप्ता की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कलेक्टर को शिकायत सौंपी है।

प्रेस क्लब पदाधिकारियों का आरोप है कि एसडीओ द्वारा लगातार गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया जा रहा है। आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों से अभद्र भाषा का प्रयोग, फोन कॉल व शिकायतों का जवाब न देना तथा जानकारी उपलब्ध न कराना उनकी आदत में शामिल हो गया है।
पत्रकारों ने बताया कि कार्यालय समय में अधिकारी चेम्बर में रहते हुए भी फोन नहीं उठातीं और शिकायतकर्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इससे न केवल शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि आमजन में असंतोष भी बढ़ रहा है।
प्रेस क्लब ने मांग की है कि मामले की जांच कर अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि विभाग की गरिमा बनी रहे और आमजन को न्याय मिल सके।
प्रतिलिपि : शिकायत की प्रति छत्तीसगढ़ शासन के माननीय वन मंत्री को भी प्रेषित की गई है।




