एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एसबीआई साइबर सतर्कता रथ! पढ़े पूरी खबर,,,

साइबर अपराध से लोगों को जागरूक करने पुलिस की पहल
डिजिटल स्क्रीन और नुक्कड़ नाटक से मिलेगी जानकारी
सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जिले में पुलिस की मिशन पहल के तहत साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक श्री आँजनेय वार्ष्णेय ने एसबीआई बैंक के सहयोग से संचालित साइबर सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डिजिटल स्क्रीन और नुक्कड़ नाटक से देंगे संदेश

साइबर सतर्कता रथ जिले के विभिन्न कस्बों और ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करेगा। इसमें लगे डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से साइबर फ्रॉड से जुड़ी शैक्षणिक वीडियो दिखाई जाएगी। नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को ठगी के नए-नए तरीकों से आगाह किया जाएगा और सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन की जानकारी भी दी जाएगी।
अधिकारियों की मौजूदगी में शुभारंभ
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री आँजनेय वार्ष्णेय के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निमिषा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा, एसबीआई बैंक मैनेजर श्री लाल बाबू गुप्ता, निरीक्षक कामिल हक, साइबर प्रभारी सउनि रामकुमार मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
¹लोगों से अपील
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लोग किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी को न दें और साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल को सूचित करें।




