Letest Newsसारंगढ़-बिलाईगढ़

निर्माण कार्यों को समयसीमा और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें : कलेक्टर डॉ. कन्नौजे! पढ़े पूरी खबर,,,,,,

सड़क, अस्पताल, पीएमश्री स्कूल और जल जीवन मिशन के कार्यों की ली समीक्षा, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

सारंगढ़-बिलाईगढ़।
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक लेकर कार्यों की प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी।

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, सीजीएमएससी के अस्पताल भवन, पीएमश्री स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष व प्रयोगशाला और जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

सड़क निर्माण कार्य

ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा के लिए पीएम और सीएम ग्राम सड़क योजना के वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के अधूरे कार्यों को दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 500 से अधिक आबादी को जोड़ने वाली 9 सड़कों में से 3 सड़कों की स्वीकृति हो चुकी है, जिनका टेंडर शीघ्र जारी करने तथा शेष 6 सड़कों का प्राक्कलन तैयार कर उच्च कार्यालय को भेजने को कहा गया।

अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाएं

सीजीएमएससी द्वारा निर्माणाधीन जिला अस्पताल, सीएमएचओ कार्यालय, पीएचसी के अतिरिक्त वार्ड तथा बरमकेला व कनकबीरा में कर्मचारी आवास को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।

पीएमश्री स्कूल

सारंगढ़, बिलाईगढ़, बरमकेला और सरसीवा के पीएमश्री स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष और प्रयोगशाला के निर्माण में धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। प्रभारी अधिकारियों को नवंबर तक कार्य पूर्ण करने को कहा गया ताकि बच्चों को समय पर सुविधा मिल सके।

जल जीवन मिशन

‘हर घर जल’ योजना के तहत टंकी निर्माण, पाइपलाइन बिछाने और नल कनेक्शन कार्यों की धीमी रफ्तार पर भी कलेक्टर ने चिंता जताई। उन्होंने सरपंच, सचिव, इंजीनियर और ठेकेदारों को मिलकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में ईई विद्युत विभाग प्रफुल्लचंद महानंदा, पीएचई रमाशंकर कश्यप, सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ राधेश्याम नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़