छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

भावपूर्ण श्रद्धांजलि : स्व. श्री पवन केजरीवाल जी की पंचम पुण्यतिथि पर विशाल स्वास्थ्य शिविर, पढ़े पूरी खबर,,,,,

सारंगढ़ स्व. श्री पवन केजरीवाल जी की पुण्य स्मृति में उनकी पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर केजरीवाल परिवार द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आज आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 29 सितंबर, सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक “शिवा इन लॉज”, रायगढ़ रोड, सारंगढ़ (गणेश राईस मिल परिसर) में सम्पन्न होगा।

स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम रहेगी उपस्थित

इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे, जिनमें अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर, श्री वेंकटेश हॉस्पिटल रायपुर, अग्रवाल नर्सिंग होम बसना, जिला चिकित्सालय सारंगढ़ एवं रायगढ़ सहित प्रदेश के प्रतिष्ठित अस्पतालों के डॉक्टर शामिल हैं।

प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टर

  • डॉ. आकाश गर्ग – गैस्ट्रो एवं लिवर रोग विशेषज्ञ, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर
  • डॉ. संदीप चन्द्राकर – जनरल सर्जन, श्री वेंकटेश हॉस्पिटल रायपुर
  • डॉ. नवल पटेल – चर्म एवं सौंदर्य रोग विशेषज्ञ, रायगढ़
  • डॉ. प्रतीक पाण्डेय – हृदय रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन, रायपुर
  • डॉ. अमित अग्रवाल – वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, बसना
  • डॉ. अनूप अग्रवाल – ईएनटी सर्जन, सारंगढ़
  • डॉ. संदीप सिंघल – किडनी रोग विशेषज्ञ, रायपुर
  • डॉ. नितिश नायक – न्यूरोसर्जन, रायगढ़
  • डॉ. देवेश अग्रवाल – नेत्र रोग विशेषज्ञ, बसना
  • डॉ. वर्षा विश्वनाथ – छाती एवं सांस रोग विशेषज्ञ, रायपुर
  • डॉ. रूपेश पटेल – हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, सारंगढ़
  • डॉ. दिनेश पटेल – हड्डी रोग विशेषज्ञ, रायगढ़
  • डॉ. भारती अग्रवाल – स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बसना
  • डॉ. रमेश साहू – पैथोलॉजिस्ट, सारंगढ़
  • डॉ. राकेश पटेल – मेडिसिन विशेषज्ञ, सारंगढ़ पैथोलॉजी जांच व दवा वितरण

शिविर में सभी प्रकार की पैथोलॉजी जांच निःशुल्क की जाएगी। मरीज अपनी पुरानी रिपोर्ट साथ लेकर आएं। दवा वितरण की निःशुल्क व्यवस्था भी की गई है।

निःशुल्क भोजन एवं पंजीयन व्यवस्था

शिविर में आने वाले सभी लोगों के लिए भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। अग्रिम पंजीयन हेतु “माँ दुर्गा क्लिनिक” (पोस्ट ऑफिस के पास, सारंगढ़) में संपर्क किया जा सकता है।
मोबाइल नंबर : 89821 99980, 74411 99980

आयोजक

यह शिविर केजरीवाल परिवार, सारंगढ़ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। परिवार का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और स्व. श्री पवन केजरीवाल जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़