छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़
600 बोरी जब्त यूरिया अब किसानों को मिलेगा, 16 सितंबर से सरसीवा समिति में होगी बिक्री

सारंगढ़- जिला स्तरीय टीम द्वारा की गई कार्यवाही में मेसर्स तेजस्वनी ट्रेडर्स, कोदवा सरसीवां से जब्त किए गए 600 बोरी यूरिया को अब किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में कृषि विभाग ने सूचना जारी की है।

कार्यालय उप संचालक कृषि के अनुसार, 16 सितंबर को सुबह 11 बजे से प्राथमिक कृषि शाखा समिति सरसीवा में यूरिया की बिक्री की जाएगी। किसान नगद राशि जमा कर खाद प्राप्त कर सकेंगे। नियम के तहत प्रति एकड़ 2 बोरी और अधिकतम 10 बोरी प्रति किसान दी जाएगी।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि अऋणी कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह पूरी कार्यवाही कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार तथा उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में की जा रही है।




