छिचपानी जंगल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ढाई लाख की अवैध शराब व लाहन जप्त! पढ़े पूरी खबर,,,,,

सारंगढ़-बिलाईगढ़,
जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने ग्राम छिचपानी के जंगल में बड़ी कार्रवाई की है। विभागीय टीम ने यहां से लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की अवैध कच्ची महुआ शराब और महुआ लाहन जप्त किया।
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई
आबकारी आयुक्त सह सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव आर. संगीता के निर्देश तथा कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। सारंगढ़ आबकारी वृत्त की टीम ने जंगल से 160 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की।

4350 किलो लाहन किया गया नष्ट
जंगल में विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखे गए लगभग 145 बोरियों में भरे 4350 किलोग्राम महुआ लाहन को भी टीम ने कब्जे में लेकर मौके पर नष्ट कर दिया।
ढाई लाख की अवैध सामग्री बरामद
बरामद अवैध शराब का मूल्य करीब 32 हजार रुपये और महुआ लाहन का मूल्य 2 लाख 17 हजार 500 रुपये आंका गया। इस प्रकार कुल 2 लाख 49 हजार 500 रुपये की अवैध सामग्री जप्त की गई।

अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
कार्रवाई के दौरान कोई आरोपी मौके पर नहीं मिला। आबकारी विभाग ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
अधिकारियों और जवानों की सराहनीय भूमिका
इस अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा, आबकारी उप निरीक्षक हाबिल खलखो तथा सुरक्षाकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।




