सारंगढ़ के पुष्प वाटिका में गुरु घासीदास तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह, सीएम साय होंगे शामिल पढ़े पूरी खबर,,,

सारंगढ़-बिलाईगढ़। नगर के पुष्प वाटिका में आयोजित गुरु घासीदास तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह में शनिवार 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से सारंगढ़ पहुंचेंगे और निर्धारित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 2.05 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी प्राप्त होने के कारण कार्यक्रम स्थल पुष्प वाटिका सहित सारंगढ़ नगर और उसके आसपास 3 किलोमीटर के दायरे को नो-ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों, आयोजकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने तथा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
गौरतलब है कि गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं गणमान्य नागरिकों के शामिल होने की संभावना है




