छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

कोतमरा पंचायत के सबसे युवा सरपंच सीतल प्रसाद वारे का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर पढ़े पूरी ख़बर,,,,,

सारंगढ़ लाइव TV छत्तीसगढ
ग्राम पंचायत कोतमरा के सबसे कम उम्र के सरपंच स्वर्गीय सीतल प्रसाद वारे का रविवार को इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। कुछ दिन पूर्व वे एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल में भर्ती थे।

****************विनम्र श्रद्धांजलि**************

मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच वारे का उपचार लगातार जारी था, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

स्वर्गीय वारे अपने मिलनसार स्वभाव, समाजसेवा और युवाओं के बीच लोकप्रियता के लिए जाने जाते थे। कम उम्र में जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने पंचायत की जिम्मेदारी संभाली थी।

इस दुखद घड़ी में उनकी पत्नी, छोटे बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन और तमाम रिश्तेदारों सहित ग्रामवासियों की आंखें नम हैं। सभी ने भगवान से उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

भगवान स्वर्गीय सीतल प्रसाद वारे की आत्मा को शांति प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़