छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़
मेडिकल बोर्ड में 3 सितंबर को दिव्यांगों के साथ शिशु व नेत्र रोग का होगा ईलाज!पढ़े पूरी खबर,,,

*
सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जिला अस्पताल सारंगढ़ में बुधवार को आयोजित होने वाले मेडिकल व दिव्यांग बोर्ड में इस बार मरीजों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। प्रत्येक बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में इस माह 3 और 24 सितंबर को विशेष रूप से शिशु रोग व नेत्र रोग विशेषज्ञ इलाज करेंगे।
इसी दौरान दिव्यांगजनों के लिए प्रमाण पत्र बनाने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अस्पताल प्रबंधन डॉ दीपक जायसवाल ने बताया कि— “लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पहले और चौथे बुधवार को शिशु एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही दिव्यांगजन आसानी से अपना प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ लें।”




