छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

25 साल बाद सूनी आंखों में चमकी खुशी, मलूहा के किसानों को मिला 88 लाख से अधिक मुआवजा!पढ़े पूरी खबर,,,,,,

सारंगढ़-बिलाईगढ़। संघर्ष और इंतजार की लंबी दास्तां आखिरकार खत्म हो गई। 25 साल पहले जमीन तो जलाशय की डूबान में गई, लेकिन मुआवजा अब जाकर मिला। ग्राम मलूहा के 5 किसान परिवारों के चेहरे पर शुक्रवार को मुस्कान लौट आई, जब कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में चेक सौंपकर 88 लाख 19 हजार 592 रुपए का मुआवजा प्रदान किया।

किसानों का कहना था कि पीढ़ियों तक खेत के बिना गुजर-बसर करनी पड़ी, लेकिन आज सरकार से न्याय मिलने का सुकून है।

किसानों को मिली राशि इस प्रकार है:

  • गंगाधर नाई को 17 लाख 40 हजार 944 रुपए
  • चंद्रा परिवार के तीन किसान, सरकार और उनकी बहन घसनीन को 12 लाख 31 हजार 56 रुपए
  • परदेशी को 23 लाख 46 हजार 584 रुपए
  • रामानुज और उनकी बहन शांति को 13 लाख 49 हजार 712 रुपए
  • बुआ सहोद्राबाई को 21 लाख 51 हजार 296 रुपए

मुआवजा पाकर गंगाधर श्रीवास सहित चंद्रा परिवार के भाई-बहन और बुआ की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। ग्रामीणों ने कहा कि यह राहत कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और जल संसाधन अधिकारी एस.के. चंद्राकर के प्रयासों से संभव हो सका है।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़