छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

भारत के शीर्ष दलित अरबपति भगवान गवई आज शाम सारंगढ़ में आगमन — युवाओं को कल देंगे उद्योग और उच्च शिक्षा पर मार्गदर्शन, पढ़े पूरी खबर,,,,,,

सपनों को हकीकत में बदलो’ का संदेश देंगे भगवान गवई

सारंगढ़ लाइव TV छत्तीसगढ़

सारंगढ़ भारत के टॉप 5 दलित अरबपतियों में पहले स्थान पर माने जाने वाले माननीय भगवान गवई सर का सारंगढ़ आगमन आज शनिवार 25 अक्टूबर 2025 की शाम 8.00 बजे होगा। शहर में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वे रात्रि विश्राम सारंगढ़ में ही करेंगे।

रविवार सुबह होगा विशेष मार्गदर्शन सत्र

रविवार 26 अक्टूबर को सुबह 8.00 से 10.00 बजे तक भगवान गवई ग्रेड सिनेप्लेक्स, हरदी सारंगढ़ में विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।
इस दौरान वे उद्योग-व्यवसाय, वित्तीय प्रबंधन, मार्केटिंग रणनीति, नेटवर्किंग और उच्च शिक्षा जैसे विषयों पर युवाओं और व्यापारियों को मार्गदर्शन देंगे।

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर _जीवन रात्रे

कार्यक्रम संयोजक मा. जीवन रात्रे, मा. विनोद कुमार कोशले एवं मा. संजीव सुखदेवे ने बताया कि भगवान गवई का यह दौरा क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायी साबित होगा।
उन्होंने कहा कि गवई सर की जीवन यात्रा यह संदेश देती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा के साथ कोई भी व्यक्ति सफलता की ऊँचाइयों को छू सकता है।

मड़वा के लिए करेंगे प्रस्थान

मार्गदर्शन सत्र के पश्चात भगवान गवई सुबह 10.30 बजे सारंगढ़ से मड़वा के लिए प्रस्थान करेंगे।
आयोजकों ने क्षेत्र के सभी उद्योगपतियों, छात्रों और उद्यमशील युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़