छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

पंडित लोचन प्रसाद पांडेय काॅलेज सारंगढ़ में रजत जयंती संगोष्ठी,पढ़े पूरी खबर,,,

छत्तीसगढ़ में ई-गवर्नेंस : भविष्य और चुनौतियां’’ विषय पर हुआ मंथन

सारंगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय, सारंगढ़ में रजत जयंती संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय था – ‘‘छत्तीसगढ़ में ई-गवर्नेंस : भविष्य एवं चुनौतियां’’।

इस मौके पर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रोफेसर और विद्यार्थी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा – मेहनत का कोई विकल्प नहीं

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि ई-गवर्नेंस से लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत सेवाएं ऑनलाइन आसानी से मिल रही हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं है। लक्ष्य पाने के लिए परिश्रम करना ही होगा। सारंगढ़ की धरती प्रतिभा की धनी है। यहां से आईएएस शरदचंद्र बेहार और आईपीएस विजयशंकर चौबे जैसे अधिकारी निकले हैं जिन्होंने उच्च पदों पर सेवा दी है।

विधायक उत्तरी जांगड़े का संदेश

विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि मध्यप्रदेश से अलग होकर जब छत्तीसगढ़ राज्य बना तो हर छत्तीसगढ़वासी को लाभ हुआ। विद्यार्थियों को जीवनभर सीखते रहने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ केवल खुद न लें, बल्कि दूसरों तक भी पहुंचाएं।

सपने बड़े रखें : संजय भूषण पांडेय

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपना वादा निभाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। हमारा राज्य तेजी से विकास कर रहा है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे बड़े सपने देखें, चुनौतियों से घबराएं नहीं और आगे बढ़ें।

राज्य निर्माण अटल जी की देन : ज्योति पटेल

जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ऐतिहासिक देन है। उन्होंने विद्यार्थियों से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।

तकनीक अपनाएं, वेबसाइट चेक करें : देवराम यादव

संगोष्ठी में प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव ने कहा कि यह युग तकनीक का है। सभी भर्ती और रोजगार से जुड़ी जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध है।
उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज मोबाइल में सुरक्षित रखें और नियमित रूप से विभागीय वेबसाइट देखें।

  • जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट जनसंपर्क सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर राज्य के भर्ती विज्ञापन मिलते हैं।
  • डीपीआरसीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर रोजगार एवं नियोजन संबंधी अंक पीडीएफ में उपलब्ध है।
  • व्यापम वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर परीक्षाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि रेलवे सहित कई विभाग अब ऑनलाइन परीक्षा ले रहे हैं, इसलिए कंप्यूटर और लैपटॉप का ज्ञान आवश्यक है।

गणमान्य और छात्र-छात्राओं की सहभागिता

कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पत्रकार गोल्डी नायक, अतुल पटेल, अंकित भोई, आर.के. पिवहरे, पंकज साहू, डॉ. माया पारस, सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति पटेल, हरिनाथ खूंटे, ताराचंद देवांगन, सूर्यकांत तिवारी, सरिता गोपाल, दीपक थवाईत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य लोकेश पटेल, सहायक प्राध्यापक डॉ. टंकेश्वरी पटेल व अदिति तलवरे पटेल, प्रोफेसर रामचंद्र भैना, एनसीसी-एनएसएस के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य ने किया।

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग न्यूज़