सारंगढ़–कुटेला की सड़क बनी परेशानी का सबब, जनता ने उठाया जिम्मा पढ़े पूरी खबर,,,,,,,

गड्ढों में तब्दील सड़क पर हो रही नागरिकों की परेशानी, शासन–प्रशासन की अनदेखी के बाद खुद उठाया पहल
सारंगढ़ लाइव TV छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ वार्ड क्रमांक 01 कुटेला की सड़क की हालत पिछले पाँच वर्षों से बदहाल बनी हुई है। गड्ढों में तब्दील हो चुकी यह सड़क अब आम जनता के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है। हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि अब सड़क के ऊपर चलना मुश्किल हो गया है।
गड्ढों से जूझते लोग, प्रशासन से नाराजगी
वार्डवासियों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन और स्थानीय नेताओं से इस सड़क की मरम्मत के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। खासकर बारिश में यह सड़क तालाब जैसी दिखती है, और सूखे मौसम में धूल के गुबार ने लोगों की जिंदगी बेहाल कर दी है।
अफसोस की बात ये है कि इस क्षेत्र में कई प्रशासनिक दफ्तर भी मौजूद हैं, लेकिन सड़क की बदहाली पर किसी का ध्यान नहीं गया। इससे स्कूल जाने वाले बच्चे और बीमार मरीजों को रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
अब खुद जनता ने उठाया जिम्मा
थक-हार कर अब स्थानीय नागरिकों ने खुद ही सड़क की मरम्मत का जिम्मा उठा लिया है। उन्होंने अपने खर्च और श्रमदान से सड़क सुधारने की शुरुआत की है। यह कदम प्रशासन की लापरवाही पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है, “अब हमें शासन से कोई उम्मीद नहीं है। जब चुनाव आते हैं तो नेता हमारी याद करते हैं, लेकिन विकास का कोई ठोस काम नहीं होता।”
क्या प्रशासन देगा ध्यान?
यह तस्वीर साफ बताती है कि सरकारी विकास के दावे कितने खोखले हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन वार्डवासियों की मेहनत का संज्ञान लेता है या फिर यह स्थिति जैसे की है वैसे ही बनी रहती है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय नेता अरुण यादव गुड्डू (सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत), अमित यादव, अरुण यादव, जर्मन चौहान, बृंदा, बबलू आदि मौजूद थे।
अब यह देखना बाकी है कि कब तक प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान करता है, या जनता को खुद ही इस प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ेगा।




