नवरात्रि की धूम : सारंगढ़ में मां शैलपुत्री की पूजा, भक्ति से गूंजा नगर, पढ़े पूरी खबर,,,,,

सारंगढ़। सोमवार से शुरू हुए शक्ति आराधना के पर्व नवरात्रि की छटा सारंगढ़ जिले में देखते ही बन रही है। मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना के साथ पूरे नगर और गांव-गांव का माहौल भक्तिमय हो गया।
सजधज कर खिले पंडाल

नगर के अलग-अलग मोहल्लों में आकर्षक पंडालों की सजावट ने श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच लिया। रंग-बिरंगी रोशनियों और फूल-मालाओं से सजे पंडालों में धार्मिक कार्यक्रमों की गूंज सुनाई दे रही है।

पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना
नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा श्रद्धा और भक्ति भाव से की गई। भक्तों ने विधि-विधान से पूजन कर सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। महिलाएं और युवतियां पारंपरिक परिधान में मां की आरती और भजन में शामिल हुईं।

भक्तिमय हुआ माहौल
सुबह से ही पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। जगह-जगह भजन-कीर्तन और घंटे-घड़ियाल की ध्वनि से वातावरण गूंज उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मां के जयकारे लगाते नजर आए।

व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है और पंडालों के आसपास सफाई एवं रोशनी की समुचित व्यवस्था की गई है।
नौ दिन मां के विभिन्न स्वरूपों की साधना
नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करेंगे। व्रत-उपवास, पूजन और धार्मिक आयोजनों के साथ श्रद्धालु आस्था का पर्व उत्साह से मनाएंगे।




